Bareilly : किशोरों ने किया SDM, CO & MLA का घेराव-क्योलड़िया में धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर बवाल
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #mla_nawabganj #co_nawabganj #news #sdm_nawabganj #allrightsmagazine #myogioffice #dgpup #myogiadityanath #bjp4up #bjp4bareilly
किशोरों ने किया SDM, CO एवं MLA का घेराव-क्योलड़िया में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर बवाल
आक्रोषित महिलाओं व किशोरों ने किया एसडीएम, सीओ एवं विधायक का घेराव
भारी पुलिस पीएसी बल तैनात, गाँव बना छावनी
कई बार इस मामले में हुआ था विवाद हिंदू में आक्रोश एसडीएम को दिया था ज्ञापन धरने पर भी बैठे थे
बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की तहसील नवाबगंज के थाना क्योलड़िया के ठीक सामने नहर किनारे बसे गाँव केला डांडी में दोपहर एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर धार्मिक स्थल के नए निर्माण का आरोप लगाते हुए उस समय उसकी दीवार तोड़ डाली जिस समय लोग दूसरे गाँव में जुमा की नमाज़ अदा करने गए हुए थे।
घटना दो अलग समुदाय से जुडी होने के कारण भारी पुलिस बल के साथ तत्काल गाँव पहुँचे एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय व सीओ हर्ष मोदी ने स्थिति पर क़ाबू पाते हुए क़रीब एक दर्जन से अधिक तोड़फोड़ के आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना भिजवाकर आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए भारी संख्या में पीेएसी बल तैनात किया।
घटना की सूचना पर ज़िला मुख्यालय तक हड़कम्प मच गया अपर पुलिस अधीक्षक देहात उत्तरी मुकेश मिश्रा ने गाँव पहुँच कर मौका मुआयना कर देर रात तक कैम्प किया।
इधर ग्रामवासियों की सूचना पर विधायक डॉ. एमपी आर्य ने भी अपनी टीम के साथ गाँव पहुँचकर उत्तेजित लोगों को शांत करने एवं आपसी वार्ता के माध्यम से प्रकरण को सुलझाने का प्रयास किया परन्तु तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से आक्रोषित किशोर एवं महिलाओं ने विधायक डॉ. एमपी आर्य, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय एवं सीओ हर्ष मोदी का घेराव कर डाला उनकी माँग थी कि पुलिस हिरासत से उक्त लोगों को पहले छुड़वाया जाये।
फिलहाल उत्तेजित ग्रामवासी धार्मिक स्थल को पूर्णता हटाने व हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की अपनी माँग पर अड़े होने के चलते पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विधायक डॉ. एमपी आर्य, भदपुरा ब्लाक प्रमुख पति व प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार की कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं थे।
गाँव भारी संख्या में पुलिस पीेएसी तैनात होने के कारण छावनी बना हुआ था और विधायक, एसडीएम, सीओ एवं एसपी उत्तरी गाँव में ही शांति व्यवस्था बाधित होने से बचाने के प्रयास में लगे हुए थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल