Bareilly-घर से बुलाकर ले गए और कर दी हत्या , मुकदमा दर्ज
बरेली घर से बुलाकर ले गए व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने पर मृतक के भाई ने हत्या करने का दो व्यक्तियों व तीन चार अज्ञात पर आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि पीट-पीटकर हत्या की है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेश पाल को रफियाबाद गांव का रहने वाला लखपत घर से बुलाकर ले मीरापुर ले गया था। मीरापुर के रहने व्यक्ति बाबूराम और लखपत ने धर्मेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की है। ये आरोप मृतक धर्मेंद्र के चाचा नेमचंद ने लगाए हैं। साथ ही मृतक के चाचा नेमचंद का कहना है कि धर्मेंद्र का शव बाबूराम के घर से 500 मीटर की दूरी पर त्रिलोकी की दुकान के सामने मिला। बताया कि बाबू के घर के सामने भी खून पड़ा हुआ था और रास्ते में भी खून पड़ा देखा गया है। नेमचंद ने सीधे तौर पर हत्या के आरोप लगाए हैं। यह कहा कि हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों बाबूराम और लखपत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !