Bareilly : जनपद के विकास खण्डों में स्वावलम्बन कैम्प का किया गया आयोजन
बरेली, 28 जून। शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय व चतुर्थ बुद्धवार को जनपद के विकास खण्डों में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया,
जिसके क्रम में उप निदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशन में आज महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा विभिन्न विकास खंडों में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें सुश्री संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी द्वारा विकास खण्ड बहेड़ी, श्रीमती सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विकास खण्ड नवाबगंज, श्री प्रमोद कुमार सागर द्वारा विकास खण्ड भदपुरा, श्री अनिल कुमार आउटरीच कार्यकर्ता द्वारा विकास खण्ड रामनगर, श्री अरूण कुमार आउटरीच कार्यकर्ता द्वारा विकास खण्ड भुता एवं श्री संजय गुप्ता आंकड़ा विश्लेषक द्वारा विकास खण्ड शेरगढ़ में स्वावलम्बन कैंप का आयोजन किया गया।
कैम्पों में सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। कैम्पों में प्रतिभाग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आम जानमानस को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, वन स्टाप सेंटर की सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी गयी हेल्पलाइन नम्बर 1090-बीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवायें, 181-महिला हेल्पलाइन, 108-एम्बूलेंस सेवा आदि हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं पात्र लोगों के आवेदन भी भरवाये गये।
विकास खण्ड रामनगर में ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री सुखपाल सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीना, विकास खण्ड बहेडी में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रामगोपाल, विकास खण्ड भुता में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम शर्मा, विकास खण्ड भदपुरा में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी, आंगनबाड़ी एवं ग्रामीण महिलाएं, बालिकाएं उपस्थित रहे, जिनके द्वारा स्वावलम्बन कैम्प में प्रतिभाग किया गया।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल श्रम रोकथाम अभियान पर समीक्षा की गयी एवं इसे 30 जून को पुनः चलाया जाएगा साथ ही महिलाओं, बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं पर उपस्थित प्रतिभागियों से वार्ता की गयी। उन्होंने महिलाओं व बच्चों के प्रति संवेदनशील कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टाप सेंटर केन्द्र प्रबंधक, चाइल्ड लाइन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन