BAREILLY-SURESH KHANNA BJP MANTRI BLY
बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बचाओ करते हुए नजर आए।
उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे का कोई आधार नही बनता इसलिये इस्तीफे का कोई ओचित्य नही है। वही उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने वर्षो पुरानी समस्या का समाधान किया हैं । वहां के एलजी और ग्रह मंत्री अमित शाह लगातार कश्मीर पर नजर बनाए हुए है। इतना ही नही गोरखपुर में हुई व्यापारी की हत्या मामले पर भी उन्होंने कहा कि उसमें कार्यवाही हो रही है। बरेली की सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लखीमपुर में जो घटना हुई है उसमें सरकार जो भी कार्यवाही होनी चाहिए वो कर रही है। उन्होंने कहा कि रूलिंग पार्टी के ग्रह राज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वही जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष लगातार ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है तो वो मंत्री का बचाओ करते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री के इस्तीफे का कोई आधार नहीं बनता इसलिए इस्तीफे का कोई औचित्य नहीं है।
बाइट ;- सुरेश खन्ना { कैबिनेट मंत्री )
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !