बरेली – सुभास नगर पुलिस ने पकडे अफीम तस्कर
तस्करो के पास से कई हजारो का अफीम बरामद
बरेली जनपद में अफीम बेचने वाले तस्कर प्रतिदिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है। दो तस्करो को सुभाषनगर पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया साथ ही तस्करो के पास से अफीम सहित तमंचा भी बरामद हुआ है। तस्करो का कहना है कि वह यह काम काफी समय से कर रहे थे। मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी द्वारा किया गया।
एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सुभाषनगर पुलिस को सूचना मिली की सिठौरा शिव गंगा बारात घर के सामने दो तस्कर योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताये रास्ते पर पहुंच गई जहां मौके पर ही दोनों तस्करो को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से एक किलो अफीम, यामाह कंपनी की एफजैड बाइक, दो ब्रांडेड मोबाइल व 32 बोर का एक तमन्चा सहित जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ करने पर तस्करो ने बताया कि वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी अतीक अहमद पुत्र नवी अहमद व अर्जुन कश्यप पुत्र अनोखे लाल कश्यप है। पुलिस का कहना है कि दोनों तस्कर लंबे समय से अफीम बेचने का कार्य कर रहे, अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों आरोपियों को देर शाम तक मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र जोशी, मढ़िनाथ चैकी इंचार्ज प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा व आशीष शर्मा मौजूद रहे।
स्कूल व कालेजो के छात्र भी अफीम-चरस की चपेट में है
बता दें कि अफीम व चरस का नशा इस कदर शहर में फैल चुका है कि अब स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले छात्र भी इसकी चपेट में प्रतिदिन फंसते जा रहे है। छात्र स्कूल बंक मारकर इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान व कैण्ट में बीड़ी व सिगरेट में चरस भरकर पीते साफ देखे जा सकते है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड पर पान मसाला बेचने वाले ओसीबी नाम का पेपर भी बेचते है।
यह कोई आम पेपर नहीं है यह पेपर चरस भर के पीने के लिए बनाया गया एक पेपर है। छात्र सिगरेट का तंबाकू चरस में मिलाकर ओसीबी में भर लेते है इसके बाद उसे जला कर पीते है। देखने वाले को पता ही नहीं चलता की सिगरेट है या चरस।