Bareilly-छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, नग्न कर बनाया वीडियो

बरेली (हर्ष सहानी) : ट्यूशन फीस जमा करके लौट रही पांचवीं की 13 वर्षीय छात्रा को सादिक और शाहरुख ने झाड़ियों में खींच लिया। आरोपियों ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की और नग्न करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

 

शोर मचाने पर आरोपियों के कई अन्य दोस्त भी वहां जमा हो गए। सभी ने वीडियो बनाते हुए घर में बताने पर वायरल करने की धमकी दी। मामला खुलने के बाद छात्रा के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा के मुताबिक, दो सितंबर को दोपहर 12 बजे वह अपने दस वर्षीय भाई के साथ पास की कॉलोनी में मैडम के घर ट्यूशन की फीस जमा करने गई थी। वह मैडम के घर रुक गई, जबकि उसका भाई घर चला गया। कुछ देर बाद वह घर जाने के लिए निकली तो सुनसान जगह पर सादिक ने उसे पकड़ लिया और खाली प्लॉट की झाड़ियों में खींच ले गया और उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। उसने शोर मचाया तो सादिक का दोस्त शाहरुख पांच-छह लड़कों को लेकर पहुंच गया। सभी उसे धमकाते हुए वीडियो और फोटो खींचने लगे। सभी ने उसे धमकाया कि अगर गांव में या घर में किसी को बताया तो वीडियो वायरल करके बदनाम कर देंगे। छात्रा के पिता ने बताया कि वह बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी ने आरोपियों के डर से घटना के बारे में घर में किसी को नहीं बताया। मगर आरोपियों ने गांव में अपने दोस्तों के बीच बेटी का वीडियो वायरल कर दिया। बृहस्पतिवार को यह वीडियो किसी तरह उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी में आया। रात 11:30 बजे पिता घर पहुंचे और बेटी से बात करने की कोशिश तो वह डर के कारण खामोश रही। सभी लोगों ने उसे काफी समझाया तो उसने पूरी वारदात बताई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर भाजपा के परधौली मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप रस्तोगी के साथ वह थाना इज्जतनगर पहुंचे और तहरीर दी। पिता का आरोप- पुलिस ने बदलवाई तहरीर छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने सादिक और शाहरुख समेत गांव के छह-सात लड़कों के खिलाफ तहरीर दी थी। मगर पुलिस ने उन्हें समझाया कि ज्यादा आरोपी होने से मुकदमा कमजोर हो जाएगा। इसके बाद उनसे दो आरोपियों के खिलाफ दूसरी तहरीर लेकर शाम को रिपोर्ट दर्ज कर ली। भाजपा नेता दिलीप रस्तोगी का कहना है कि छात्रा अनुसूचित जाति की है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमे में अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) की धारा नहीं लगाई है। पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुके हैं आरोपी छात्रा ने बताया कि सादिक पिछले कई महीने से उसे परेशान कर रहा था। ट्यूशन जाते समय वह उसे रोक लेता था और छेड़छाड़ करता था। तीन-चार बार ऐसा कर चुका है। वह धमकी देता था कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। इस वजह से वह डर गई और छेड़छाड़ के बारे में किसी को नहीं बताया। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घर में जानकारी न देने की वजह से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई। सिगरेट की कीमत पर गांव में दिखाई वीडियो छात्रा के पिता ने बताया कि वीडियो बनाने वाले सादिक के दोस्त ने ही यह वीडियो गांव के तमाम लड़कों को दिखाई और उन्हें व्हाट्सएप पर शेयर की। आरोप है कि यह लड़का सिगरेट पीता है, उसने गांव के लड़कों से कहा कि उसके पास गांव की ही एक लड़की की वीडियो है। अगर वे सिगरेट पिलाएं तो वह वीडियो दिखा देगा। इसके बाद उसने किसी को सिगरेट पीकर तो किसी को कोल्ड ड्रिंक और समोसा खाकर वीडियो दिखाई। उन्होंने पहली तहरीर में उसका नाम भी लिखा था, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवाकर उसका नाम हटा दिया। आवारा किस्म के हैं आरोपी गांव वालों के मुताबिक सादिक और शाहरुख के पिता नैनीताल रोड पर रेता-बजरी का काम करते हैं। दोनों लड़के आवारा किस्म के हैं। कोई कामधाम नहीं करते हैं। घटना की सूचना पर भाजपा नेता मिंटू सिंह भी छात्रा के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मिंटू ने बताया कि आरोपी दूसरे समुदाय के हैं और इस तरह की घटनाएं करके माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ शनिवार को वह उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। नामजद आरोपी फरार, एक हिरासत में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घर दबिश दी लेकिन सभी फरार मिले। हालांकि गांव से एक संदिग्ध लड़के को पुलिस ने उठाया है, लेकिन छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि वह मानसिक मंदित है और इस घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

 

 

 

बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: