क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के हत्यारोपित छैमार को बरेली एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बरेली : पंजाब जिला पठानकोट थाना शाहपुर कांडी निवासी क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की हत्या करने वाले छैमार बाबू उर्फ छज्जू को बरेली एसटीएफ ने बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। अशोक कुमार की हत्या 20 अगस्त 2020 की रात डकैती की घटना करने के दौरान की गई थी। इसमे सुरेश रैना की बुआ आशा देवी, उनकी सास सत्या देवी, बेटे अपिन व कौशल को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया था। घटना के बाद छज्जू उर्फ बाबू अहमदाबाद चला गया था, वहाँ से अपने घर बहेड़ी आ गया। पंजाब पुलिस को जानकारी मिलने पर एसटीएफ बरेली की टीम के साथ सयुंक्त प्रयास में रविवार को बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पचपेड़ा गांव से किया गिरफ्तार
बरेली एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के इनपुट पर यह कार्रवाई की।पंजाब पुलिस ने सबसे पहले बरेली एसटीएफ से संपर्क किया। सूचना मिलते ही बरेली एसटीएफ पंजाब पुलिस के साथ बहेड़ी पहुंची। जहां बहेड़ी पुलिस को साथ लेकर वह पचपेड़ा गांव पहुंची। यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने छैमार के घर की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।जिसके बाद एसटीएफ और पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई।क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की हत्या के बाद से छैमार बहेडी के पचपे़ड़ा मेें ही छिपा था।
पंजाब पुलिस ने पकङे थे गिरोह के चार सदस्य
मामले मे पंजाब पुलिस ने 30 सितम्बर 20 को वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में से एक महिला सहित गिरोह के 4 सदस्यों को पंजाब के जिला मुक्तसर के हलका गिद्दड़बाहा से गिरफ़्तार किया था। जानकारी के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 12 बोर की बंदूक और तेजधार हथियार भी बरामद किए गये थे। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि यह गिरोह यू. पी -बिहार का रहने वाला है और खाली प्लाटों में झुग्गियां झोंपड़ियां बना कर रहता है जिससे इन पर किसी को शक न हो। बाद मे उनसे हुई पूछताछ मे छैमार का नाम सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश मे लगी थी। कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस को उसके बहेङी क्षेत्र मे होने की सूचना मिली थी।