बरेली:तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दो भाईयों को उतारा मौत के घाट
बरेली-थाना सिरौली के गाँव हरदासपुर से अजमेर जाने बाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आती हुई ग्राम कल्यानपुर के मोटरसाइकिल सवारों ने सामने से फतेहगंज पश्चिमी के शमशेर और बलीशेर को अपने बहनोई सफी मौहम्मद के घर ईद मिलन के लिये रम्पुरा भोपतनगर आते हुए मारी टक्कर
बाइक की तेज भिड़ंत से दोनों भाइयों के सिर में चोट आई जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गयी।सड़क से गुजरने बाले लोगो ने डायल 100 को बुलाया इसके बाद थाना सिरौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा परिजनों के आ जाने के बाद दोनों भाइयों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बताया जा रहा है दोनों भाई बिना हेलमेट पहनने ही मोटरसाइकिल चला रहे थे शायद हेलमेट पहनने होते हो जान बच जाती।।।