Bareilly-हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी, जूते की दुकान में लगी आग

बरेली। प्रेमनगर इलाके में देर रात हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी से जूते की दुकान जलकर राख हो गईं। गनीमत रहीं कि सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
बहेड़ी के नूरी नगर निवासी इकरार डेलापीर चौकी के सामने इकरार शूज सेंटर के नाम से जूते का कारोबार करते है। इकरार ने बताया कि कल रात आगरा से आया माल को उतरवाकर वो बहेड़ी चले गये और रोजाना की तरह दुकान के दो लड़कों को वहीं छोड़ गये। बताते है रात तकरीबन साढ़े तीन बजे दुकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन कर तार आपस मे लड़े और उनसे उठने वाली चिंगारी दुकान के आगे लगा तीन सेड पर गिरी जिससे उसमे रखा माल ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया दुकान में सो रहे उसके लड़के भी बॉल बाल बच गये उन्होंने इसकी जानकारी इक़रार को दी और सामने चौकी पुलिस की मदद से फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची दमकल टीम ने आग की तेज लपटों पर काबू करके आग को बुझा लिया। दुकान मालिक के मुताबिक उसका लगभग दस लाख से ज्यादा नुकसान होने की बात कही है। उधर फायर बिग्रेड टीम ने बताया कि गनीमत रही वक्त रहते सूचना मिल गई वरना आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। रहा सवाल दुकान में नुकसान का तो दुकान का सामान पूरी तरह जल चुका है।

  बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: