बरेली : समाज सेवी/वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल कुमार सक्सेना एवं मुख्य वन संरक्षक श्री ललित कुमार वर्मा ने साईकिल मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मुख्य वन संरक्षक श्री ललित कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मिशन लाईफ की दिलाई शपथ
बरेली, 28 मई। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश की नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत Mission Life (Life Style for environment) के कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जा रहे है।
इन कार्यक्रमों का उददेश्य है कि लोग ऐसी जीवन शैली अपनाये जो कि पर्यावरण के प्रति अनुकूल, जिसके क्रम में दिनांक 28-05-2023 से 31-05-2023 तक विभिन्न जन जागरूकता जैसे साईकिल मैराथन, घाट पर हाट, वैटलैण्ड सफाई,गोष्ठी/सेमीनार व गंगा आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज प्रातः 07.00 बजे से गांधी उद्यान से साईकिल मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जनसामान्य, स्कूल बच्चों व प्रबुद्ध जनों सहित कुल 250 लोगों ने प्रतिभाग किया।
समाज सेवी/वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल कुमार सक्सेना एवं मुख्य वन संरक्षक श्री ललित कुमार वर्मा ने साईकिल मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व मुख्य वन संरक्षक श्री ललित कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मिशन लाईफ की शपथ दिलाई।
साईकिल मैराथन गांधी उद्यान से प्रारम्भ होकर चौकी चौराहा, सर्किट हाउस चौराह, कैण्ट शहीद चौक से होते हुये पुनः गांधी उद्यान पर समाप्त हुई। साईकिल मैराथन के समापन पर प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी। कार्यक्रम का आयोजन बरेली वन प्रभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सक्सेना समाज सेवी/वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री ललित कुमार वर्मा मुख्य वन संरक्षक, श्री समीर कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, श्री कमल कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्री हरीश सिंह मेहता क्षेत्रीय वनाधिकारी, अन्य स्टॉफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन