Bareilly : आन बान और शान से सरकार बने मतदान से उम्र 18 पूरी है बोट देना जरूरी है के लगाए नारे
बरेली । 04/05/2024 को हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा बीसलपुर रोड और हरुनगला क्षेत्र में स्काउट गाइड ने नुक्कड़ नाटक खेला हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउट गाइड ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया और घंटी बजाओ मतदान को मजबूत बनाओ तो कहीं डोर टू डोर कार्यक्रम चलाकर युवाओं महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया और कहा मम्मी पापा भूल न जाना बोट डालने जरूर जाना
अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया कि गाइड (बालिका) घर-घर जाकर खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं और तीसरे चरण में होने वाले मतदान पर स्काउट गाइड दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करेंगे उन्हें वोट डालने में सहयोग करने के लिए स्काउट गाइड मतदान बूथ पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने कहा की स्काउट गाइड जल सेवा भी मतदान बूथ पर करेंगे
कार्यक्रम में गाइड रानी अदिति उपासना आशा स्काउट विकास वैभव गौड़ तरुण आदि स्काउट गाइड मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़