Bareilly : श्री हरी मन्दिर कृष्णा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिर में हुआ भजन कीर्तन
#bareilly #श्रीकृष्णाजन्माष्टमी #हरीमन्दिरमॉडलटाउन
बरेली श्री हरी मन्दिर मॉडल टाउन बरेली में श्री कृष्णा जन्म अष्टमी की पूर्व संध्या पर महिला संकीर्तन मंडल और हरी संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या बड़ी ही धूम धाम से हुई।
मंदिर सचिव श्री रवि छाबड़ा जी वा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा जी ने भक्तो से निवेदन किया कि जन्म अष्टमी पर्व पर मंदिर में पधार कर लाभ ले। रवि छाबड़ा जी ने बताया की इस बार फूल बंगला के लिए कलकत्ता से कारीगर आए हैं और ठाकुर जी की पोशाक वृंदावन से इस्कॉन वाले के कारीगरों द्वारा तैयार की गई है,
रत्न जड़ित मुकुट वा श्रृंगार आदि सामान भी बाहर से आया है। साज सज्जा वा लाइट की विशेष सजावट कारीगरों द्वारा की गई है। श्री हरी मन्दिर प्रबंध समिति की तरफ से सभी भक्तो को जन्म अष्टमी की बहुत बहुत बधाई दी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़