बरेली शिव जी की मूर्ति तोड़ी एक पुलिस की हिरासत में
सिटी शमशान भूमि में स्थित शिव जी का मंदिर है उसमे शिव जी की मूर्ति स्थापित है रात में अतुल मिश्रा व दो अज्ञात साथियों द्वारा खंडित कर तोड़ दिया गया लात मारकर धुका अपमानजनक हरकत की है भारतीय हिंदू सेना बरेली ने मांग की है मूर्ति को पुनः स्थापित करवाया जाए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए |