बरेली शानिदेव की चोरी हुई मूर्ति बरामद
बरेली के थाना केंट का मामला एसपी सिटी ने किया खुलासा श्री मोनी बृजेश नाथ चेला श्री अमरनाथ औघड़नाथ घड़ी धोपेश्वरनाथ मंदिर के पीछे सदर थाना कैंट जिला बरेली ने थाना आकर एक तहरीर दी मंदिर से शनि देवी की मूर्ति चोरी हो जाने के संबंध में दाखिल की जिस पर थाना में मुकदमा संख्या 379/18 379धारा IPC पंजीकृत होकर विवेचना सत्येंद्र कुमार के सुपुर्द की गई.
सत्येंद्र कुमार द्वारा मैं हमराही फोर्स के तत्काल मौके पर साजन पुत्र बदन सिंह अहीर मोहल्ला निवासी को थाना कैंट जिला बरेली को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई अभियुक्त ने बताया कि मुझे मंदिर पर सफाई करते हुए कोई पैसा नहीं मिलता था इसी कारण गुस्से में आकर मैंने मंदिर से शनि देव की मूर्ति चुरा ली तथा उसे तोड़कर नाली में फेंक दिया इस सूचना पर सत्येंद्र कुमार द्वारा मैं हमराही फोर्स के अध्यक्ष को साथ लेकर निशानदेही पर गंदे नाले से शनिदेव की टूटी हुई मूर्ति बरामद की शनि देव की मूर्ति की अस्थियां भी इसी गंदे नाले में बरामद हुई पूर्व में इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 257 बटा 18 धारा 505 आईपीसी पंजीकृत उच्च अधिकारी गण के कुशल निर्देशन में पुलिस के सतत प्रयास से होकर मूर्तियां बरामद हुई तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.