Bareilly : पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि.के तत्ववधान मे खेली जा रही शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी 20 क्रिकेट लीग
बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि. के तत्ववधान मे खेली जा रही शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी 20 क्रिकेट लीग मे आज दो मुकाबले हुए lपहले मैच मे आर सी सी ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 125 रन बनाये जिसमे शिव राठी ने 41 रनो क़ी शानदार पारी खेली।
जबकि एम एल सी सी के गेंदबाज अर्पित तरफदार ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन देकर 5 विकेट लिए l जबाब मे उतरी एम एल सी सी 17.1 ओवर मे 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और आर सी सी ने मैच 17 रनो से जीत लिया।
बहीं दूसरा मैच ब्रॉसिड व ब्लू स्ट्राइकर के मध्य खेला गया जिसमे ब्रॉसिड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर मे 167 रनो का बड़ा लक्ष्य ब्लू स्ट्राइकर के सामने रखा ब्रॉसिड क़ी और भूवेन्द्र ने 34 मोहिसिन ने 31 व कप्तान चेतन ने 29 रनो क़ी पारी खेली. ब्लूस्ट्राइकर क़ी ओर से तरुण सिंह व करन जोशी ने 3-3 व विश्राम खोजी ने 2 विकेट लिए जबाब मे उतरी ब्लू स्ट्राइकर की टीम 14.5 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गयी जिसमें अमित यादव ने सर्वाधिक 37 रन बनाये।
ब्रोसिड की ओर से फरहान ने 3 व विशाल और चेतन ने 2-2 विकेट लिए।मैन ऑफ़ द मैच चेतन को उनके बेहतरीन ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते चुना गया।
पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि. के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया कि कल दो मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे पहला मुकाबला स्प्रिंगफील्ड मुरादाबाद व ब्लूस्ट्राइकर के मध्य वही दूसरा मुकाबला आई के कलेक्शन व गुर्जर शाहजहाँपुर के मध्य खेला जायेगा। इस दौरान विवेक मिश्रा, कमलकान्त बेलवाल, निर्भय सक्सेना, डॉ मनोज कांडपाल आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़