Bareilly-शहजिल इस्लाम की बढ़ती लोकप्रियता व जनाधार से घबराए विरोधी, कर रहे भ्रामक प्रचार–
सबसे कम उम्र में विधायक व मंत्री बन उत्तर प्रदेश सरकार में पद से नवाजे जाने वाले बल लगातार भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे लोकप्रिय सर्वमान्य नेता श्री शहजिल इस्लाम अंसारी बरेली जिले में अपनी अलग पहचान रखते हैं
आजादी से अब तक लगातार जनता से जुड़े रहने वाला यह परिवार किसी से अनजान नहीं है पहले दादा मरहूम अशफाक अहमद, फिर पिताश्री इस्लाम साबिर अब खुद सियासत को गति देने में लगे हुए हैं मेवाती समाज हो या अंसारी, मंसूरी, पठान ,इदरीसी, अल्वी, सिद्दीकी ,सैफी आदि समाज हो या फिर हिंदू समाज से जुड़े लोग सभी में उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है सभी वर्गों का आशीर्वाद पहले भी मिलता रहा है और आज भी यही स्थिति है भोजीपुरा क्षेत्र का चाहे कोई गांव हो या कस्बा अपनी बेदाग छवि का मजबूत पकड़ का एहसास उनका क्षेत्र में पहुंचने से ही हो जाता है गर्मजोशी से स्वागत बच्चे हो या बुजुर्ग उन्हें एक नजर देखने के लिए लालायित रहते हैं सब से मिलने का अंदाज आम जनमानस को दिल पर जगह बना लेता है लेकिन कुछ विरोधी जिनका ना जनता में जनाधार ना पहचान सिर्फ कुछ चाटुकार पत्रकारों के माध्यम से क्षेत्र में तथ्य हीन भ्रामक प्रचार कर अपनी गंदी ओछी राजनीति का परिचय दे रहे हैं जिनको जनता भली प्रकार जानती है कि इनकी औकात और हैसियत क्या है समाजवादी पार्टी के वफादार सिपाही श्री इस्लाम क्षेत्र में 2022 में माननीय अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना सपा की सरकार बनाने के लिए अपने काफिले के साथ निकल चुके हैं जिससे क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है इसी बौखलाहट से कुछ विरोधी आरोप लगा चाटुकार पत्रकारों के माध्यम से पत्रकारिता पर भी बट्टा लगा रहे हैं यह एक निंदनीय है समाज हित में पत्रकार को पहचान बना सही संदेश जनता को देना चाहिए।
बरेली से अर्शी खान की रिपोर्ट।