बरेली से डेमू ट्रेन शुरू ,केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

माननीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री संतोष कुमार गंगवार ने कलक्टरबकगंज में नवनिर्मित डेमू शेड एवं परम्परागत रेक के स्थान पर डेमू सेवा का शुभारम्भ तथा इज्जतनगर स्टेशन पर विस्तारित पैदल उपरिगामी पुल एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर काॅनकोर्स क्षेत्र में कार्य, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर पर 300 के.डब्ल्यू.पी. क्षमता एवं बरेली सिटी स्टेशन 50 के.डब्ल्यू.पी. क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांटों का लोकार्पण फलक का अनावरण कर इज्जतनगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में 29 सितम्बर, 2018 को किया। श्री गंगवार ने इज्जतनगर-लालकुआ के बीच विशेष डेमू गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 

 

समारोह में उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए माननीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि लगभग 03 वर्ष की अवधि में डेमू शेड का निर्माण कर पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी कार्यनिष्ठा का परिचय दिया है। जिसके लिये वे बधाई के पात्र हंै। इस डेमू शेड के बन जाने से इस क्षेत्र में पारम्परिक रेक के सवारी गाड़ी के स्थान पर डेमू गाड़ी का संचलन प्रारम्भ हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र की जनता को आरामदायक एवं तीव्रगामी रेल सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि डेमू गाड़ी के कोचों में उच्च तकनीक के यात्री सुविधा का प्रावधान किया गया है। कोच में माॅड्यूलर शौचालय, आरामदायक सीट, घूमने वाले पंखे, महिला कोच में सी.सी.टी.वी.कैमरा का प्रावधान होने से यात्रियों को काफी सुविधाजनक यात्रा सुविधा सुलभ हो सकेगी। आज से इज्जतनगर मंडल में डेेमू गाड़ियों का संचलन पर उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे आगरा फोर्ट एक्सपे्रस टेªन के लिए भविष्य में भी प्रयास करते रहेंगे।
श्री गंगवार ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की कठिनाई को देखते हुए इज्जतनगर रेलवे स्टेषन का द्वितीय प्रवेष द्वार यात्री सुख सुविधाओं से युक्त कर बनाया गया है। द्वितीय प्रवेष द्वार की ओर से आने वाले यात्रियों को विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने हेतु पुराने पैदल उपरिगामी पुल का मार्ग विस्तार द्वितीय प्रवेष द्वार तक कर दिया गया है। इससे यात्री जनता को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्रमुख स्टेषनों का आधुनिकरण एवं यात्री सुख सुविधा में विस्तार चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें काफी कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जा संरक्षण संकल्प के अनुरूप इज्जतनगर मंडल कार्यालय एवं बरेली सिटी स्टेषन पर एक-एक ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लान्ट लगाये गये हैं जिससे रेलवे को गैर परम्रागत सौर ऊर्जा के माध्यम से कार्यालय एवं स्टेषनों को प्रकाषित करने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ विद्युत ऊर्जा की खपत में कमी आयेगी जिससे रेलवे प्रषासन के राजस्व की बचत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में आधारभूत संरचना तथा यात्री सुख सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में काफी कार्य हो रहा है। इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-पीलीभीत तथा पीलीभीत-टनकपुर छोटी रेल लाइन का आमान परिवर्तन कर बड़ी लाइन की गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इस आमान परिवर्तन कार्य के पूर्ण हो जाने से यह क्षेत्र बड़ी लाइन नेटवर्क के मुख्य धारा में आ गया है तथा देष के महानगरों से सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

 

 

 

 


इसके पूर्व अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री एस.एल. वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगुंतकों का स्वागत करते हुए कहा कि लगभग रू. 50 करोड़ की लागत से निर्मित डेमू शेड में 1600 हार्स पावर के 8 कोचों की 10 डेमू गाड़ियों का रख-रखाव होगा। आज से इज्जतनगर मंडल में माननीय मंत्री जी द्वारा डेमू सेवा का शुभारम्भ होने के पश्चात 55335/55350 बरेली सिटी-लालकुआॅ-बरेली सिटी, 55315/55318 लालकुआॅ-काषीपुर-लालकुआॅ तथा 55367/55370 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ियों का संचलन अब डेमू रेक से किया जायेगा। 01 अक्टूबर, 2018 से डेमू सेवा का नियमित संचलन किया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि इज्जतनगर स्टेषन के द्वितीय प्रवेष द्वार भवन में कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र एवं अनारक्षित टिकट वितरण प्रणाली का प्रावधान किया गया है।

 

समारोह में भोजीपुरा के विधायक श्री बहोरन लाल मौर्य ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री संजय यादव ने किया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य प्रषासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री सुधाषुं शर्मा सहित मुख्यालय गोरखपुर एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: