बरेली से अजमेर शरीफ उर्से ग़रीब नवाज़ के लिये 200 लोगो का काफिला हुआ रवाना !
फैज़ाने नियाज़ी वेलफेयर सोसायटी की सरपरस्ती में बरेली जंक्शन पर उर्से ग़रीब नवाज़ में भारी तादाद में काफिला रवाना कुरबै हक ए नियाज़ गर ख्वाही साज वीरदे जँवा मुईन उद्दीन फैज़ाने नियाज़ी वेलफेयर सोसायटी के बानी डॉक्टर कमाल मियाँ नियाज़ी व सोसायटी के अध्यक्ष हमज़ा मियाँ नियाज़ी की सरपरस्ती में बरेली जंक्शन भुज एक्सप्रेस से लगभग 200 लोगों का काफिला हर साल की तरह इस साल भी अजमेर शरीफ उर्से ग़रीब नवाज़ के लिये रवाना हुए।
इस काफिले में ख़ानकाहे नियाजि़या के साहबज़ादगान, मुरीदीन और अक़ीदतमन्द रवाना हुए जो बड़ी अकीदत व मोहब्बत के साथ बारगाहे ग़रीब नवाज़ में जा रहे हैं। वहीं बरेली जंक्शन पर अजीबो गरीब नज़ारा था स्टेशन पर काफी तादाद में भीड़ थी हर शख्स ख़्वाजा का दीवाना हो रहा था जिसमें हिन्दु भाई लोग भी थे जो बड़ी अकीदत के साथ जंक्शन पर ज़ायरीने ख्वाजा गरीब नवाज़ की हर तरह की खिदमत पर लगे हुये थे यह सब लोग सिलसिला नियाजि़या से अकीदत रखते हैं। सोसायटी के बानी डॉक्टरकमाल मियां नियाज़ी ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज ़के बरेली में रूहानी जानशीन हज़रत शाह नियाज़ अहमद साहब किब्ला जो बानी सिलसिला नियाजिया के हैं इस सिलसिले से ताल्लूक रखने वाले गौसे आज़म व ख्वाजा गरीब नवाज़ के दीवाने हैं। जिस वजह से यह सारे लोग बारगाह-ए-गरीब नवाज़ में जा रहे है जो वहां जाकर मुल्क, कौम और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिये दुआ करेंगे, जिससे मुल्क में अमन व शांति रहे। इसमे इसी खानदान के साहबज़ादगान भी काफिले के साथ रवाना हुए जो मुख्य रूप से कासिम मिया नियाज़ी, ज़ाहिद मियां नियाज़ी, राज़ी मिया नियाज़ी, जामी मियां नियाज़ी, ज़ैन मियां नियाज़ी, मुत्तकी मियां नियाज़ी, कायम मियां नियाज़ी और वही इस मौके पर सय्यद यावर अली नियाज़ी, सय्यद मुनाजि़र अली नियाज़ी, फहमी नियाज़ी, मोहम्मद हसीन नियाज़ी, सय्यद इफ्तिखार हुसैन, बाबूमियां,वसीम नियाज़ी, सय्यद मुबारक नियाज़ी, मुस्लिम नियाज़ी, राशिद नियाज़ी, आफताब नियाज़ी, सूफी नसीमउर्रहमान, इंतेज़ार नियाज़ी जैद नियाजी, आदि बड़ी तादात में लोगों ने शिरकत की।