Bareilly : जनपद बरेली में संचालित स्कूल बसों को चेक किया गया जिसमें चार बसों के चालान तथा दो बसों को बंद किया गया
बरेली 31 अक्टूबर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देश के क्रम में आज जनपद बरेली में संचालित स्कूल बसों को चेक किया गया जिसमें चार बसों के चालान तथा दो बसों को बंद किया गया इसके अलावा आठ वाहनों के चालान तथा 8 ई रिक्शा के चालान किया गया
इस कार्रवाई में श्री जेपी गुप्ता सहायक संभागीय परिवर्तनकारी परिवर्तन श्री संदीप कुमार जायसवाल सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन श्री मुन्नालाल यात्री/मालकर अधिकारी बरेली उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़