Bareilly : किशोर अपचारी के सर्वागीण विकास के लिए शुरू हुई योजनाएं
बरेली, 03 जुलाई। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की किशोर न्याय समिति द्वारा पारित आदेश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली और जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा शहर के अलग-अलग बाल संस्थानों में बाल अपचारी के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया गया।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह व नारी निकेतन में किशोर अपचारियों को खेलकूद, म्यूजिक, नाट्यकला, योगा, पेंटिंग में सशक्त बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा कार्यक्रम किये गए।
जिसमें राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल बंदियों को सशक्त बनाने के लिए उनके लिए योगा और पेंटिंग की कक्षाएं शुरू की गई है, जिससे बाल बंदियों के विकास में कार्य किया जा सके।
इसके साथ ही नारी निकेतन बरेली में रहने वाली बालिकाओं के लिए योगा और पेंटिंग की कक्षाएं शुरू करा कर सभी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि अपचारियो के सर्वागीण विकास के लिए माननीय उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति द्वारा दिनांक 03 जुलाई, 2023 से 07 अक्टूबर, 2023 तक विधिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली और जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार की देखरेख में योगा मेडिटेशन, खेलकूद कार्यक्रम, नाट्यकला, परिचय कार्यक्रम, पेंटिंग,म्यूजिक तथा वोकेशनल प्रोग्राम आवासित बालक बालिकाओं के समग्र विकास हेतु किए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन