बरेली संकल्प रैली को संबोधित करने पहुचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ !
बरेली संकल्प रैली को संबोधित करने पहुचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ! रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि… राम मंदिर का निर्माण भाजपा ही कराएगी… 270 जिलों से नक्सलवाद पांच छह जिलों तक सिमटा….. मोदी ने पीएम बनते ही नक्सलवाद को खत्म किया…
सेटेलाइट स्ट्राइक से मोदी जी ने देश को सक्षम बनाया… : योगी ने कहा… सपा-बसपा को दंगाइयों में वोट बैंक नजर आता है… भाजपा की यूपी के दो साल के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ…. : हम विकास के एजेंडे पर चल रहे हैं हमने धर्म और जाति से परे सबका विकास किया है….. नौजवान को रोजगार दिया है बिना भेद भाव के…. मायावती कहती हैं मुस्लिमों का वोट बंटना नहीं चाहिए…. योगी ने कहा… कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का काम भाजपा करेगी… मुस्लिम महिलाओं को तलाक से न्याय दिलाने का काम भाजपा करेगी…