बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चैधरी के साथ समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
बरेली, 24 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चैधरी के साथ आज जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में समाधान दिवस (थाना दिवस) सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस में 04 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत तथा नियमानुसार किया जाए।
समाधान दिवस में थानाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन