Bareilly-सहारा इंडिया लिमिटेड कंपनी नही दे रही जनता का रुपया , विरोध में बरेली की जनता का फूटा गुस्सा
बरेली फ़िक्सडिपॉजिट म्युचुअल फंड के नाम पर पूरे देश की जनता का रुपया जमा कराकर कुंडली मार कर बैठी सहारा इंडिया लिमिटेड कंपनी के विरोध में बरेली की जनता में फूटा गुस्सा ,
पैदल मार्च कर जताया विरोध प्रदर्शन दिया ज्ञापन । बरेली सहित देश प्रदेश की जनता के खून पसीने की गाड़ी कमाई को फिक्सडिपोजिट , आरडी के तहत जमा कराई गई रकम पर कुंडली मारे बैठी सहारा इण्डिया लिमिटेड कम्पनी मे काम करने बाले बर्कर व जनता का गुस्सा आज फूट गया , इसके तहत बरेली में आज सैंकड़ों की तादात में एकत्र हुए वर्करों व जनता की बीच ग्राहकों ने सड़कों पर जमकर नारेबाजी करते हुए योगी मोदी को होश में आने के नारों के बीच सहारा के मालिक सुब्रतराय सहारा को कोसा , व उस पर कड़ी कार्यवाही की बात कही , इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बरेली जिलाधिकारी को सौंपा ,
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !