Bareilly-रोडवेज़ की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुसी आधा दर्जन घायल
बरेली डिपो बरेली की बस संख्या यूपी 78 एफ एन 9274 से लखनऊ से बरेली जाते समय फरीदपुर टोल प्लाजा के समीप बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई
जिसमें हमारे एक अखबार के लखनऊ प्रेस के ऑपरेटर सचिन कुमार ड्राइवर देव कुमार सहित 6 लोग घायल हो गए जिन्हें बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस ड्राइवर देव कुमार ने बताया लखनऊ से बरेली आ रही बरेली डिपो की बस फरीदपुर के पास अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के डिवाइडर में घुस गई जिससे बैठी सवारियों के गंभीर चोट आई है जिसमें सचिन मेरठ निवासी और ड्राइवर देव कुमार इचोरिया थाना कैंट निवासी के चोट आई है जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी घायल देव नागपाल , नागेंद्र , राम केवल , बीरबल कुमार , राम मिलन , विजेंद्र कुमार , लल्लन माझी , को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !