Bareilly : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक मनाया जाएगा
बरेली, 14 जुलाई। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक मनाया जाएगा।
जिस हेतु तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभाग परिवहन विभाग, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा समेकित रूप से कार्य योजना बनाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाए।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन