BAREILLY:राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————— राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
बरेली 12 जुलाई 2021 जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को सब रजिस्ट्रार अधिकारी ने बताया कि माह जून 2021 में गत वर्ष 2020 के सापेक्ष इस वर्ष 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिलाधिकारी ने प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। परिवहन का लक्ष्य कम होने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। शेरगढ़,नवाबगंज,फतेहगंज पूर्वी,बहेड़ी,फरीदपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये वसूली में तेजी लायें। उन्होने कहा कि जहां जहां नगर पंचायतों के पास जे0सी0बी0 नही है, जे0सी0बी को लिया जाये, जिससे नगर पंचायतों में नाले नालियों आदि की सफाई अच्छे से हो सके। बैठक के दौरान विद्युत विभाग व वाणिज्यकर विभाग अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि जो निर्धारित लक्ष्य है उसे पूर्ण किया जाये। अपर जिलाधिकारी(वि/रा0), अपर जिलाधिकार प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार सहित अन्य सम्बिन्धित उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !