Bareilly-पति की नोकरी लगवाने के बदले में बनाये पत्नी से सम्बन्ध
बरेली बारादरी थाना क्षेत्र हरुनगला की रहने वाली एक महिला अपने परिवार सहित एसएसपी कार्यालय पहुंची।
मुकदमा लिखवाने की जिद में परिवार के साथ जमीन पर बैठ गई महिला ने बताया कि दो साल पहले उसकी जान पहचान महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारी भूपराम से हुई थी। बताया कर्माचारी ने उसके पति की बिथरी चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और एक लाख रुपयों की मांग की। गरीबी और आर्थिक स्थित ठीक न होने की वजह से महिला ने रकम देने से इंकार कर दिया। महिला के मुताबिक जिला अस्पताल कर्मचारी भूपराम ने बिना रुपयों के उसके पति की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फरवरी 2019 में ग्रुप डी में संविदा पद पर नौकरी लगवा दी। आरोप है कि कुछ समय बाद कर्मचारी ने उससे दो लाख रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि रकम देने में असमर्थता जताने पर जिला अस्पताल कर्मचारी ने उस पर दबाव बनाते हुए दो साल तक भूपराम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। कर्मचारी के अत्याचार से परेशान होकर महिला ने अपना घर बेंच दिया और गांव में पंचायत बिठाकर 2.40 लाख रुपये कर्मचारी को दे दिए। आरोप है कि अब भी कर्मचारी महिला पर साथ रहने का दबाव बना रहा है और इसका विरोध करने पर उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्थनीय पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर महिला ने परिवार सहित एसएसपी आफिस में ढेरा डाल दिया महिला व उसके पति सहित चारों बच्चों ने अपने हाथों में कागज पकड़े थे जिसमें कार्यवाही को मांग की थी जिसके बाद कप्तान के आदेश पर सीओ प्रथम व सीओ द्वित्तीय ने पूरे परिवार को थाने भेज दिया और कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
बाईट पीड़ित
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !