Bareilly-स्वच्छभारत मिशन के तहत मोहल्ला वासियों की जलभराव से दयनीय दशा को ध्यान में रखते हुए सड़क व नाली बनवाने के संबंध में
वीरेंद्र सिंह के मकान से लेकर बबलू सिंह के मकान तक करीब 100 मीटर जलभराव है तथा पानी की कोई निकासी नहीं है
जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के मच्छर पनप रहे हैं जो कभी भी मोहल्ले वासियों को अपना शिकार बना सकते हैं कई लोगों को मोहल्ले में बुखार भी आ रहा है यह कि जलभराव की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल बा दवा इत्यादि को गोद में लेकर निकलना पड़ता है फिर भी लोग फैसल फैसल कर गिर जाते हैं तथा जलभराव की वजह से हैंड पंप में भी दूषित पानी आ रहा है जिसको मोहल्ले वाले पीने को मजबूर हैं
बरेली से सत्येंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट