Bareilly– लाल रंग की गाड़ी UP 14 DQ 6811 ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए लगाया जाम.
ईट पजाया रोड पर पुल से ठीक पहले थाने की नाक के नीचे गाड़ी नंबर UP 14 DQ 6811 लाल रंग की गाड़ी में बैठा रईसजादा ने यातायात के सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए बीच रोड पर ऑटो वाले से बहस करते हुए गाड़ी बीच रोड पर लगा कर रास्ता जाम कर दिया
जिससे काफी लंबा जाम लगा और वहां आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्या यह सही है कि बाहर की गाड़ियां अपने शहर में इस तरह की गुंडागर्दी दिखाएं और लोगों को उनकी गुंडागर्दी से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और क्या यह रईसजादे अपनी ज़िद पर किसी भी रास्ते को जाम कर सकते हैं क्या इनके लिए कोई यातायात नियम नहीं है अगर कभी कोई एंबुलेंस इस तरह जाम में फंस जाए और उसमे बैठा मरीज सीरियस हो तो इसका जिम्मेदार कौन क्या इन रईसजादो ने गाड़ी में बैठ कर लोगों को कूड़ा कचरा समझ लिया है जिस पर यह जैसी मनमानी चाहे कर सकते हैं अब देखना यह है कि क्या इस गाड़ी पर किसी तरह की कोई कार्यवाही होगी या फिर एक बड़ा खेल खेलते हुए प्रशासन इस पर बिना कार्रवाई करें इसको नजरअंदाज करेगा जिससे कि आगे भी लोगों को इन जैसी गाड़ियों का अंजाम यही भुगतना होगा कि यह जब चाहेंगे जहां चाहेंगे जाम लगा देंगे और आम जनता को इसी तरह परेशान करते रहेंगे
बरेली से नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट