Bareilly : सिरौली (आंवला) स्थित में हुई दुर्घटना में घायल मरीजों का हालचाल लेने जिला अस्पताल बरेली पहुँचा-डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
बरेली 4 अक्टूबर 2024 , डॉ०अरुण कुमार सक्सेना सिरौली (आंवला) स्थित में हुई दुर्घटना में घायल मरीजों का हालचाल लेने जिला अस्पताल बरेली में पहुँचा. साथ ही अन्य भर्ती मरीजों से वार्ता की और उन्हें फल का वितरण किया.
दवाई काउंटर पर भीड़ देखकर मरीजों की परेशानी जानी और तुरंत ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दवा काउंटर की संख्या बढ़ाने को कहा.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़