Bareilly-राष्ट्रीय लोक दल ने किसानों के हित में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय एवं प्रदेशीय आवाहन पर जनपद बरेली में किसान क्रांति दिवस के रूप में आज राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें जिला अध्यक्ष बाकर अली खान एवं जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बरेली पर धरना दिया
इसके पहले सभी कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी पर इकट्ठा हुए इसके बाद कचहरी पर धरना दिया और कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाकर सरकार को चेताया धरने में जिला अध्यक्ष बाकर अली जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती राष्ट्रीय लोक दल ने आज से किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाकर सरकार के खिलाफ बिगुल फुका है महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधन एक ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु भेजा है।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट