Bareilly-रेलवे कर्मचारी ने कब्जा करने की नियत से मकानों में कराई चोरी
बरेली I सुभाष नगर में प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार रात एडीजी के आदेश पर थाना सुभाषनगर में रेलवे कर्मचारी समेत पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है
आरोपी कोर्ट कमिश्नर आने से पहले सारा सामान गाड़ियों में भर ले गए सुभाष नगर में सक्सेना आश्रम के 204 नंबर में रहने वाले श्वेतांक अस्थाना तथा अनूप कुमार सक्सेना 203 नंबर में रहने वाले अनूप कुमार सक्सेना प्राइवेट नौकरी करते हैं और श्वेतांक अस्थाना ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं श्वेतांक के पिता वीरेंद्र नारायण अस्थाना तथा अनूप कुमार सक्सेना के पिता चंद्र प्रकाश सक्सेना पिछले 70 सालों से मकान में बतौर किराएदार रहते थे उस मकान पर 16 जून 2020 को अवैध कब्जा कर पंकज सक्सेना व उनके साथियों ने गाली-गलौज कर धमकी दी। 27 अगस्त 2021 को अमीन कमिश्नर के आने की सूचना पर श्वेतांक अस्थाना व अनूप कुमार सक्सेना परिवार के साथ पहुंचे तो उनके घरों का सभी सामान फ्रिज, टीवी, जेवर, बर्तन, अलमारी, डबल बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल सभी गायब थे। पता लगा कि वहां लगे दोनों के सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी आरोपी ले गए। मामलों की शिकायत थाना पुलिस व एसएसपी से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ए०डी०जी के आदेश पर थाना सुभाष नगर में सक्सेना आश्रम सुभाष नगर रेलवे कॉलोनी हाथी खाना मस्जिद के सामने कैंट के रहने वाले पंकज सक्सेना उनकी पत्नी विधि सक्सेना भाई अमित सक्सेना उनकी पत्नी आरती सक्सेना व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !