Bareilly-Quila-Kotwali… गोली मारकर हत्या
बरेली के किला थाना क्षेत्र के जसौली में मामूली विवाद पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए, मारपीट से शुरू हुई बात में गोली तक चल गई, इस घटना में एक युवक के गोली लगी जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया, युवक की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, कई थानों की फोर्स भी घटना स्थल पर पहुच गई
वीओ 01तस्वीर में दिखाई दे रहा ये युवक आदिल है, आदिल की अंजुम और अनम से कुछ विवाद चल रहा था, परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले दोनों पक्षो को बैठा कर सुलह भी कर दी गई थी, लेकिन आज रात को आदिल अंजुम के घर के पास से निकल रहा था कि विबाद एक बार फिर तूल पकड़ गया, जमकर दोनों पक्षो में मारपीट हुई और फिर अनम ने आदिल को गोली मार दी, आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने आदिल को मृत घोषित कर दिया, आदिल की मौत से घर मे कोहराम मच गया, अस्पताल में भारी भीड़ एकत्र हो गई, इस के बाद लोगों में खास रोष देखने को मिल रहा था, एसएसपी रोहित कुमार सजवाण के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित की हैं,
बाइट, रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, बरेली
बाइट, डॉक्टर
बाइट, मृतक का दोस्त, घायल
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से अर्शी ख़ान ) की रिपोर्ट !