बरेली : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की त्रैमासिक जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु बल दिया जाए : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होटल ढाबों एवं खाद्य/पेय पदर्थों से जुड़ी प्रतिष्ठानों में अच्छी साफ-सफाई हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए
बरेली, 26 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की त्रैमासिक जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर), सहायक आयुक्त (खाद्य)- II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा विभागीय कार्यवाही पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु बल दिया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं औषधि निरीक्षक को यह निर्देशित किया कि बिना लाईसेंस चल रहे प्रतिष्ठानों एवं अस्पतालों में चल रहे मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि होटल ढाबों एवं खाद्य/पेय पदर्थों से जुड़ी प्रतिष्ठानों में अच्छी साफ-सफाई हेतु भी जागरूक किया जाये।
उन्होंने कहा कि खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा किसी प्रकार का मार्ग पर अतिक्रमण न किया जाये एवं किसी प्रकार की गंदगी न फैलायी जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों के बार-बार सफाई संबंधी निर्देशों के अनुपालन में विफल पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाये। अपर जिलाधिकारी (नगर)/न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की प्रशंसा की गयी। न्यायालय में लंबित वादों की पैरवी किये जाने के प्रभावी ढंग से किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग को प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में गठित जिला स्तरीय समिति के उद्देश्य से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु संवाद स्थापित किया गया तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बरेली के खाद्य अनुभाग के ईट राइट चैलेंज एवं प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही से अवगत कराया गया। औषधि अनुभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही एवं अस्पतालों में औषधियों, ऑक्सीजन एवं रक्त की आपूर्ति कराये जाने सम्बन्धी जानकारी बैठक में सभी को उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 आर0डी0 पांडेय, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन