Bareilly- तहसील बहेड़ी में बाज़ार बंद करके वसीम रिज़वी के खिलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन।
पैगम्बरे इस्लाम के लिए बहेड़ी मे सड़कों पर उतरे आशिके रसूल। वसीम रिज़वी व नरसिंहांनंद गिरी के खिलाफ जबरदस्त रोष व गुस्से का किया इज़हार।
बरेली की तहसील बहेड़ी में बाज़ार बंद कर के पैगम्बर ए इस्लाम की शान मे गुस्ताखी करने बाले वसीम रिज़वी व नरसिंहांनंद गिरी के खिलाफ मुस्लिमों ने ऐतिहासिक एहतिजाज का मुज़ाहिरा कर पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। बरेली की बहेड़ी मे जुमे की नमाज़ के बाद नैनीताल रोड मिलन कन्फेक्शनरी पर हज़ारों की तादाद मे इकट्ठा हुए मुसलमानों ने वसीम के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।मुसलमानो ने अपने नबी से अपना इश्क ज़ाहिर करने के लिए पैगम्बर साहब की शान मे” हमारे नबी की है यह शान,बच्चा बच्चा है कुर्बान ” के जबरदस्त नारे लगाते हुए सरकार से वसीम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।वसीम रिज़वी पिछले कुछ सालो से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहा है।उसने कुछ दिन पूर्व मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान की आयतों को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी।अब उसने अपने द्वारा हाल ही मे लिखी एक किताब मे पैगम्बरे इस्लाम के खिलाफ अनाश-शनाप बाते लिखी है।जिसको लेकर मुसलमानों मे वसीम रिज़वी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इसी के साथ त्रिपुरा में मुसलमानों के साथ हुई हिंसक घटनाओं मैं उपद्रवियों के ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर सी ओ व तहसीलदार बहेड़ी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले वसीम रिजवी यति नरसिंहानंद के ऊपर सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की। त्रिपुरा के मुसलमानों को इंसाफ देने की भी मांग उठाई।
बाइट मौलाना इसराइल रजवी
बाइट मोहम्मद शादाब एस के
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !