Barrilly-बड़ी धूमधाम से निकल गया जुलूसे गागर पहुंचा दरगाह शरीफ
कुतबे बरेली हज़रात शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स के दूसरे दिन आस्ताने पर बाद नमाज ए फजर तिलावते कुरान ए पाक से हुई शुरूबात,
मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने सलातो सलाम का नजराना मज़ारे मुबारक पर पेश किया ,बाद नमाज़े असर चक नवादा मरहूम अब्दुल करीम वा महबूब साबरी के निवास से सूफी रिज़वान मिया शहजादा ए तहसीन मिल्लत की सरपरस्ती में जुलूसए गगर अपने कदमी रास्ते चुंगी काका टोला शाहदाना दादू कुआं होता हुआ दरगाह पहुंचा रास्ते में कई जगह जुलूस का इस्तकबाल हुआ,दरगाह पर दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िब खा बब्बू मिया ने जुलूस में शामिल लोगों की दस्तारबंदी कर लगर का तबरुक खिलाव्या,रात 9: बजे दूरदराज से अये उल्मा हज़रात अल्लम इवज़ार अहमद कादरी,जनाब नुरुल एन,रज़ा, हज़रात कारी अलहाज ज़फर बज़्मी साहब ने सरकार गौसे पाक ख्वाजा गरीब नवाज वारिस ए पाक साबिर ए पाक सरकार शाहदाना वली की करामातों को ब्याह करते हुए रूहानी जिंदगी पर रोशनी डाली देर रात 138, बजे हुजूर मुफ्ती आजम हिन्द के कुल शरीफ की फतह के बाद हिंदुस्तान में अमनो अमान वा भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ हुई , कुल की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से,युसूफ इब्राहिम हाजी अबरार खा, इरफान रजा,खलील,कादरी,ज़फर अली, ,गफूर पहलवान,अब्दुल सलाम नूरी, ज़र्दब साबरी, बुरा,जावेद खा,साबरी,शान खा,वसी खा,परवेज खा,हनीफ मियां,आसिफ सकलैनी,सलीम रजा,शानू गोसी ,इमरान रज़ा ,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे , , मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया ,8, नवंबर को रात 9:00 बजे से महफिले ए समा का प्रोग्राम होगा जो देर रात तक चलेगा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !