बरेली-प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बेरोजगारों के लिये वरदान साबित हो रहा है
बरेली जिले के बेरोजगारों के लिये वरदान साबित हो रहा है जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन इन युवाओं का सहारा बन गया है यहाँ की रहने वाली निशा सक्सेना ने पंजाब नेशनल बैंक से साढे नौ लाख प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेकर स्कूल ड्रैस कपड़ो का व्यापार शुरू किया, निशा पहले दो सिलाई मशीन लगाकर काम करती थी
लेक़िन अब एक दर्जन मशीन के साथ काम कर रही है जिसमे 11 लोग काम कर रहे है, निशा का कहना है कि उनका व्यापार लगातार बढ़ रहा है और पहले की अपेक्षा ऑर्डर अधिक आ रहे है जो अब जिले से बाहर भी तैयार माल की सप्लाई की जाने लगी है, वही ऐसे ही युवा मोहम्द आरिफ छोटा सैलून चलाकर अपना काम करते थे लेकिन इन्होने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेकर इस काम को बढ़ाया और 8 लोगो को रोजगार भी दिया है जिससे पहले की अपेक्षा आय भी बढ़ गयी है ।
मुख्य विकास अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बताया जिले में 11500 से अधिक लोगो को 200 करोड़ से ज्यादा का प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिया गया है और इसस छोटे छोटे उधमी और वेरोजगार लोग अपना काम कर रहे है। वही पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ए वी सक्सेना ने बताया प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की तीन केटेगरी है जिसको जरूरत के आधार पर ऋण उपलव्ध कराया जाता है ।