प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बीएल वर्मा ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कृषि कानून वापस लिया जाना प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरियादिली है
और वह जो भी फैसला लेते हैं सोच समझ कर लेते हैं और जनता के हित में लेते हैं हम किसानो को समझा नही पाए और विफल रहे , कृषि कानून को लेकर विपक्ष अपनी रोटियां सेक रहा था उनकी रोटियां सेकना बंद हो गया है और किसानों ने संतोष जताया है खुशी की लहर है अधिकांश किसान छोटे किसान है उनको कुछ राजनीतिक दल बरगला रहे थे भड़का रहे थे अपना फायदा उठाना चाहते थे प्रधानमंत्री ने उन सब पर विराम लगा दिया,लखीमपुर काण्ड कोलेकर बोले ये जांच का विषय है इसमें कुछ टिप्पणी करने का समय नही है