बरेली प्रीमियर प्राइजमनी T-20 क्रिकेट लीग 20 20 का आयोजन
बरेली। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में बरेली प्रीमियर प्राइजमनी T-20 क्रिकेट लीग 20 20 का आयोजन
18 से 23 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है। आयोजन शकुंतला देवी स्मृति में किया जा रहा है। पत्रकार क्रिकेटर क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि बरेली क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में आगरा, मुरादाबाद व बरेली समेत छ: टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा जिसमें रणजी व भारतीय टीम अंडर-19 के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का आकर्षण विजेता व उप विजेता ट्रॉफी होगी। विजेता- उपविजेता को प्राइजमनी 31 हज़ार व 21हज़ार रू दी जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। क्लब द्वारा कलर ड्रेस किट प्रतिभाग करने वाली टीमों को निशुल्क दिया जाएगा। मैच सफेद (व्हाइट) बॉल, क्रिकेट बॉल से खेला जाएगा। आयोजन समिति द्वारा विशिष्ट सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठों को नवाजा जाएगा। प्रेसवार्ता में वीसीए सचिव कर्नल सीताराम, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, कोच सुनील सिंह, शमीम अहमद, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।