BAREILLY-पूजा सेवा संस्थान का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ

BAREILLY- के सत्संग भवन परिसर में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न पूजा सेवा संस्थान जोकि दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विगत 10 वर्षों से निरन्तर प्रयासरत है ।

संस्थान के इस वार्षिक उत्सव में संस्थान के बच्चों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया । इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का उमाकान्तानन्द सरस्वती जी शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 10 महाराज , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मा ० श्री संतोष गंगवार संसद सदस्य – लोकसमा समापति ( सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ) , मा . छत्रपाल गंगवार – राज्य मंत्री मा . श्रीमती रश्मि पटेल- जिला पंचायत अध्यक्षा उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी , स्थान के चेयरमैन पी ० पी ० सिंह एवं ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर रो ० शिरीष गुप्ता , अशोक कुमार गुप्ता , राजेश हर्ष कुमार सक्सेना , सचिव एन . के . कोहली , व अन्य रोटेरियन्स के द्वारा मुख्य सेठ व रोटरी क्लब बरेली नार्थ के अध्यक्ष अतिथि व अति विशिष्ट अतिथिजनों का स्वागत माल्यार्पण व पुष्प देकर किया गया । इसके उपरान्त बच्चों द्वारा गणेश बन्दना प्रस्तुत की गयी । आज के कार्यक्रम में संस्थान के राह – सचिव शिरीष गुप्ता द्वारा सभी का विधिवत् स्वागत किया गया । आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गा ० विधायक नगर डा ० अरूण कुमार , श्री विवके सिंह – आई.डी.ई.एस . सी.ई.ओ. कैन्टोनमेन्ट बोर्ड , डा . आई.एस. तोमर – पूर्व मेयर . पी.डी.जी. टी.पी.एस. सेठी , पी.डी.जी. डा . रवि मेहरा , डा . त्रिवेनी दत्त – डायरेक्टर आई . वी.आर.आई. एवं संस्थान चेयरमैन व बोर्ड सदस्य नेशनल ट्रस्ट पी ० पी ० सिंह , रोटरी गवर्नर ( 2010-11 ) , भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमित शर्मा के साथ – साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन बच्चों की सेवा करना ईश्वरीय साधना के समान है जिसको संस्थान चेयरमैन पी ० पी ० सिंह सहित संस्थान के अन्य सदस्यों एवं अध्यापकों द्वारा अपना परम कर्तव्य समझकर पूर्ण किया जा रहा है । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मा ० श्री संतोष गंगवार – संसद सदस्य- लोकसभा सभापति ( सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ) द्वारा रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ का यह प्रोजेक्ट प्रशंसनीय एवं सराहनीय है एवं हम ऐसे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूँ साथ ही यह भी विश्वास करते कि इस संस्थान के लिए जो भी यथासंभव मदद हमारे प्रयासों से होगी उसे करने का भरसक प्रयास करेंगे । इसके अतिरिक्त मा ० विधायक नगर डा ० अरूण कुमार , श्री विवके सिंह – आई.डी.ई.एस . सी.ई.ओ. कैन्टोनमेन्ट बोर्ड , डा . आई.एस. तोमर – पूर्व मेयर , पी . डी . जी . टी.पी.एस. सेठी . पी.डी. जी . डा . रवि मेहरा . डा . त्रिवेनी दत्त – डायरेक्टर आई.वी. आर.आई. ने भी रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब नरेली न्यू नार्थ एवं संस्थान के चेयरमैन पूर्व रोटरी गवर्नर पी ० पी ० सिंह की खुले शब्दों में प्रशंसा की । संस्थान के चेयरमैन पी ० पी ० सिंह ने अपने उद्बोधन में संस्थान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया कि उन्होंने इस संस्थान की स्थापना 10 वर्ष पूर्व मात्र 3 बच्चों के साथ की थी और आज यह संस्थान अपने आपमें पूरे प्रदेश में एक स्थान बना चुका है ।

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: