Bareilly-दबंगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है न्याय की गुहार
बरेली थाना बारादरी श्रवण कुमार पुत्र श्री धनपत राम निवासी संजय नगर राधा रानी टेंट हाउस सामने वाली गली के रहने वाले हैं
श्रवण कुमार ने बताया सोहनलाल पुत्र ना मालूम संतोष कुमार धर्मपाल पुत्र सोहनलाल रामचंद्र पुत्र ना मालूम आदित्य पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी के रहने वाले हैं रंजिश मानते हैं तथा उसको मकान से भगाना चाहते हैं इसी रंजिश की वजह से दिनांक 1/8/2021 को शाम 8:00 बजे उक्त सभी लोग लाठी लेकर श्रवण के घर घुसे आए और उसे बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उसके बाएं पैर व सीधे हाथ की हड्डी टूट गई सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं तथा कई टांके आए हैं उक्त लोग श्रवण को गंभीर हालत में छोड़ कर चले गए श्रवण की मां ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया और उसका इलाज चला श्रवण के मामले में रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई है और आरोपी लो खुलेआम घूम रहे हैं यह लोग श्रवण कुमार के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं और इन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है डर के मारे श्रवण कुमार घर पर भी नहीं रह रहा है श्रवण कुमार ने श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !