Bareilly : पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया-एक आरोपी फरार है
#bareilly_police #ssp_bareilly #sp_bareilly #dgpup #premnagarpolicestation
किप्स आटो सर्विस के मैनेजर से लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार
प्रेमनगर क्षेत्र में हीरो एजेंसी पर काम करने वाले करिंदे से बाइक सवार बदमाशों ने 1.10 लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए थे।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है
15 अक्टूबर को बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी दीपक जोशी रात करीब 8 बजे वह अपने साथी विजय के साथ एजेंसी का 1 एक लाख 10 हजार रुपये लेकर हेड ऑफिस सिविल लाइंस स्टेशन रोड पर जमा करने के लिए निकले थे।
जैसे ही वह महेन्द्र गायत्री के पास पहुंचे।एक बाइक सवार आगे से बाइक लहराते हुए निकाला, विरोध करने पर पीछे से दूसरे बाइक सवार ने उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
आज प्रेमनगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी फरार चल रहा है।इस मामले में प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया चारों आरोपियों ने कर्ज होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया था जिसमें से मुख्य आरोपी अभिषेक राघव निवासी शांति विहार थाना सुभाष नगर ने पूरी योजना बनाई थी ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़