Bareilly- वकील पर हुए हमले में पुलिस ने 5 महीने बाद नही करी कार्रवाई
बरेली : किला क्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट फैसल नसीम पर 5 माह पहले हमला प्रेम नगर थाना क्षेत्र के लल्ला मार्केट के निकट जानलेवा हुआ था,जिसमें 3 – 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि पीड़ित एडवोकेट ने जमीन का विक्रय किया था जिस पर उन्हें जो चेक दिए गए,उन चेकों जरिए पेमेंट नहीं हो पाया।फैसल नसीम अपना पैसा मांग रहे थे जिसको लेकर विपक्षियों ने उन पर जानलेवा हमला किया। एडवोकेट फैसल नसीब ने बताया कि वह हजियापुर से लौट कर आ रहे थे तभी मास्क लगाए चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उस वक्त फैसल नसीम के भाई ने अज्ञात के खिलाफ प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब एडवोकेट फैसल नसीम का कहना है कि लॉकडाउन के समय में उन पर जिन मास्क लगाए लोगों ने जानलेवा हमला किया था वो अरविंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल और रचित अग्रवाल थे। एसएससी ऑफिस पहुंचे फैसल नसीम ने बताया उनके एक जमीन के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उनको उन पैसों के बदले जो चेक दिए गए थे वह डेट निकले हुए थे या फिर बैंक में स्टॉप पेमेंट लगा दिया गया था जिस वजह से उन्हें पैसे नहीं मिल पाए। इसी को लेकर उन पर हमला किया गया था। उन्होंने बताया वह कई दिनों तक निजी अस्पताल में भर्ती रहे उनके गंभीर चोटें आई थी। बताया कि उनके ऊपर फायर भी किया गया था जो कि मिस हो गया और उसके बाद चाकू से हमला किया और घायल कर दिया था। एडवोकेट फैसल नसीम ने प्रेम नगर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े है । उनका कहना है विवेचक ने मेडिकल के हिसाब से धाराओं को तरमीम नहीं किया । जो मुकदमा लिखा गया था उस मुकदमे में विवेचना सही ढंग से नहीं की जा रही है,अभी वैसे का वैसा ही पड़ा है। उन्होंने अपने 164 के बयान कराने और मेडिकल को विवेचना में शामिल करने की एसएसपी से गुहार लगाई है। उन्होंने विवेचक को सस्पेंड करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि विवेचक सही ढंग से विवेचना नहीं कर रहे हैं। फैसल नसीम ने उन पर किए गए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !