बरेली- पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, कंटेनर्स के साथ एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने होली के त्योहार से पहले एक शराब तस्कर को 400 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने ये कार्रवाई अपने मुखबिर की सूचना पर की है । बरेली पुलिस ने होली के त्योहार के नजदीक आते ही जिले में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मुखबिरों के जरिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया हुआ है ।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना मिलने पर हमने चौपला चौराहे के पुल के नीचे दबिश दे कर 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है शराब तस्कर के पास से 400 लीटर कच्ची शराबभी बरामद हुई है । इस शराब का इस्तेमाल होली के त्योहार पर किया जाना था।
पुलिस की कार्रवाई के वक्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को देख कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।