बरेली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बरेली: बरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 799/21 धारा 147/148/323/307/302 भादवि में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली व स0पु0अधी0/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, बरेली के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 799/21 धारा 147/148/323/307/302 भा0द0वि0 के वांछित तीन अभियुक्तों 1. मस्तू खां पुत्र सल्लू खां 2. समसू खां पुत्र सल्लू खां 3. आमीन खां पुत्र मस्तू खां निवासीगण करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा भास्कर अस्पताल मिनी बाईपास से गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. मस्तू खां पुत्र सल्लू खां निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
2. समसू खां पुत्र सल्लू खां निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
3. आमीन खां पुत्र मस्तू खां निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 799/21 धारा 147/148/323/307/302 भादवि ।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट