Bareilly-पीएनजी गैस के मैकेनिक की बाइक चोरी
बरेली चोरो के हौसले बुलंद मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है ।
थाना बारादरी के मोहल्ला आनन्द विहार कालोनी निकट साई मंदिर पीलीभीत रोड़ निवासी गोविंद शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा पीएनजी गैस का काम करते है दिनाक 6 नबम्बर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर अपनी मोटर साइकिल UP25 BF 4358 होंडा की मोटरसाइकिल सेटेलाइट के सीएनजी पेट्रोल पम्प पर खड़ी की थी । फिर रात्रि 11 बजे बहा से पेट्रोलिंग पर निकले थे पीएनजी गैस की पेट्रोलिंग पर काम करते है एस आर के लोस चेक करने वीरसावरकर और आकांक्षा , तुलसी नगर गए उसके बाद पेट्रोलिंग से बापस सीएनजी पेट्रोल पम्प पर सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर बापस आये देखा गाड़ी नही पहले गाड़ी को तलाश किया जब नही मिली तभी सैटेलाइट चौकी पर सूचना दी और लिखित शिकायत की पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर पूछताछ की और जांच शुरू कर दी । अभी तक गाड़ी का कोई पता नही चला । मोटरसाइकिल गोविंद शर्मा के पत्नी ममता शर्मा के नाम है गोविंद शर्मा को मोटरसाइकिल दहेज में मिली थी ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !