Bareilly-बैरम नगर में बाढ आने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त

बैरम नगर में बाढ आने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पूरे गांव में पानी पानी है
लोग पूरी तरह से परेशान है पानी काफी तेजी से दोपहर 12 बजे से बड रहा है ज्यादा पानी आने से लोगो को बहुत नुकसान होने की संभावना है किसान के धान सब खराब हो गए है पानी के साथ सब बह गए है पूरे गांव में पानी पानी है !
बैरम नगर से नईम खान की रिपोर्ट !