Bareilly : गांधी जयंती पर बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में चित्रकला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
अरुणा फाउंडेशन की ओर से अनाथालय और बाल संप्रेषण गृह में जिंदगी गुजार रहे बच्चों के सपनों को पंख देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।
“है जुनून” कार्यक्रम के तहत पहले उन्हें नमन आर्ट के टीचर्स के द्वारा पेंटिंग बनाना सिखाया गया और फिर उन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी शनिवार को स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगाई गई। बच्चों की पेंटिंग्स को लोगों ने काफी पसंद किया और इससे अर्जित धन उन्हीं बच्चों को समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक माननीय ओमवीर जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जिला प्रोबेशन अधिकारी बहन नीता अहिरवार जी और मेरे अनुज व नमन आर्ट के संस्थापक नमन सक्सेना एवं मेरे अरुणा फाउंडेशन की पूरी टीम के विशेष सहयोग से मेरे सपने को साकार रूप मिल सका। अतुल कपूर ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट