Bareilly-गन्ना से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर दो की मौत
बरेली थाना नबाबगंज के मुडिया तेली गांव के लालाराम का बेटा सुनील गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त अजय उर्फ भूरा पुत्र खेमकरनलाल के साथ बाइक से बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर आ जा रहे थे।
नवाबगंज- बिजौरिया मार्ग पर बिजौरिया रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पहुंचने पर सामने से तेज गति से आते गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !