Bareilly : विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 07 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं क्रियाकलापों से जनसामान्य को जागरूक करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जनपद में विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर, निकट विकास भवन में कल दिनांक 08 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में बेरोजगार व्यक्तियों/आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त नवयुवक/नवयुवियों आदि को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यवहारिक प्रशिक्षण व मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विपणन सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़